GK Trending Quiz || यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं। हम फिर से आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्नों और उनके उत्तरों को प्रस्तुत कर रहे हैं।इनमें से कुछ सवाल शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप जानते होंगे। ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके, आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की पूरी कोशिश करें।
1सवाल- सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
A) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी
B) लाला ह्रदयाल और सुभाष चंद्र बोस
C) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी और लाला ह्रदयाल
1जवाब- C) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
2सवाल- जर्मनी का एकीकरण किसने किया था, बताएं इनमें से सही जवाब क्या है?
A) बिस्मार्क
B) लैमार्क
C) मुसोलिनी
D) कार्ल मार्क्स
2जवाब-बिस्मार्क
3सवाल- सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध किस आंदोलन से है?
A) चिपको आंदोलन
B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) बचपन बचाओ आंदोलन
3जवाब- A) चिपको आंदोलन
4सवाल- विश्व में सबसे गहरी झील कौन सी है?
A) मिशिगन झील
B) कैस्पियन सागर
C) मरामरा सागर
D) बैकाल झील (साइबेरिया)
4जवाब- D) बैकाल झील (साइबेरिया)
बैकाल झीलदुनिया की सब से प्राचीन और गहरी झील है. यह झील 3 करोड़ वर्षों से लगातार बनी हुई है. इसकी औसत गहराई 744.4 मीटर है. हालांकि, कैस्पियन सागर विश्व की सबसे ज्यादा पानी वाली झील है, बैकाल का स्थान दूसरे नंबर पर आता है.
5सवाल- अमेरिका के सबसे पहले राष्ट्रपति का नाम बताएं?
A) बिल क्विंटन
B) जॉर्ज वाशिंगटन
C) जॉर्ज बुश
D) इनमें से कोई नहीं
5जवाब- B) जॉर्ज वाशिंगटन