skip to content

GK Quiz In Hindi: वो कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है ?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

GK Quiz In Hindi:  भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (Competitive Exams in India) हो, उसमें स्टेटिक जीके (Static GK) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं।ऐसे में इस सवालों के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके (Static GK) से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस (Practice) कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (General Knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत (Strong) कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी (SSC), रेलवे (Railways), बैंकिग (Banking) और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) में पूछे जाते हैं।

सवाल – एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं, उसका नाम क्या है?
जवाब – अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी (Syracuse University) में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन (Sam Vaughn Aiken) इस अनोखे पेड़ के जनक हैं. इस पेड़ को ‘ट्री ऑफ 40′(Tree of 40’)  नाम दिया गया है, जिसमें चेरी, बेर, सतालू, खुबानी (Cherry, plum, peach, apricot) आदि 40 तरह के फल लगते हैं. यह पेड़ जितना खास है उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत करीब 19 लाख (19 lakh) रुपये बताई जाती है

.सवाल – ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?  
जवाब – इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.

सवाल – वो कौन सा फल है, जो ही एक-दो दिन में पक जाता है?
जवाब – चीकू (Chikoo) वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है.

सवाल – भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
जवाब – कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू को ‘स्पेस सिटी'(‘Space City’)  कहा जाता है.

सवाल – कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब – मेंढक ( frog) है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.

सवाल – वो कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है?
जवाब – जानकारी के मुकाबिक पिचर प्लांट (Pitcher Plant) एक ऐसा पौधा है, जो कीटभक्षी (Insectivores) है. ये कीटों को खाकर गुजारा करता है. जबकि, नेपेंथेस एटनबरोई पौधा (Penthes attenboroughi plant) इंसान का मांस (human flesh) खाता है.