GK Quiz in Hindi | कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

GK Quiz in Hindi |  जनरल नॉलेज हर समय पढ़ाई या काम से जुड़ता है। क्योंकि यह दोनों में आम है। जीके के सवाल हर बार पूछे जाते हैं, चाहे वह नौकरी के लिए हो या पढ़ाई के लिए हो। इनमें कुछ सवाल ऐसे हैं जो आपने पहले भी सुने होंगे, लेकिन शायद ही आप उनके जवाब जानते होंगे। जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब आज यहां आपको बताएंगे। 

सवाल 1 – गोलगप्पे खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 1 – गोलगप्पे खाने से डायरिया हो सकता है.

सवाल 2 – कबड्डी खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?
जवाब 2 – कबड्डी खेल का जन्मदाता भारत को कहा जाता है.

सवाल 3 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 3 – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

सवाल 4 – ऐसा क्या है जिसे हम निगलकर जिंदा रहते हैं, अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएंगे?
जवाब 4 – इंसान पानी पीकर जिंदा रहता है अगर उसमें डूब जाए तो मर जाएगा.

सवाल 5 – काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 5 – काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल है.

सवाल 6 – किस नदी को “राजस्थान की जीवन रेखा” कहा जाता है?
जवाब 6 – चम्बल नदी “राजस्थान की जीवन रेखा” कहा जाता है.

सवाल 7 – कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.
जवाब 7 – सल्फर (Sulphur) वो चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.

विज्ञापन