GK Quiz :भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (Competitive Exams in India) हो, उसमें स्टेटिक जीके (Static GK) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं।ऐसे में इस सवालों के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके (Static GK) से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस (Practice) कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (General Knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत (Strong) कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी (SSC), रेलवे (Railways), बैंकिग (Banking) और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) में पूछे जाते हैं।
ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब (Correct Answers) देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन (General Knowledge Section) में अच्छा स्कोर (Good Score) कर पाएंगे। इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट (Note) करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन (Revision) भी कर पाएंगे।
सवाल 1: बताएं आखिर किस खेल की उत्पत्ति प्राचीन जापानी कला जुजुत्सु (Jujutsu) से हुई है?
जवाब 1: दरअसल, जूडो (Judo) वो खेल है, जिसकी उत्पत्ति प्राचीन जापानी कला जुजुत्सु से हुई है.
सवाल 2: क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट दक्षिण भारत के किस स्थान पर मिलते हैं?
जवाब 2: बता दें कि पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट दक्षिण भारत में नीलगिरी पहाड़ियों (Nilgiri Hills) पर आकर मिलते हैं.
सवाल 3: बताएं आखिर ओलंपिक में कुश्ती की कितनी शैलियां (Style) हैं?
जवाब 3: दरअसल, ओलंपिक में कुश्ती की 2 शैलियां हैं – ग्रीक रोमन कुश्ती और फ्रीस्टाइल कुश्ती.
सवाल 4: क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में किस साल पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था?
जवाब: बता दें कि साल 1923 में भारत में पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था.
सवाल 5: वो कौन जा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?
जवाब 5: दरअसल, वो जानवर या जीव चीटी (Ant) है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोती, मरने पर ही उसकी आंखें बंद होती हैं