GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

GK Quiz: चाहे वह किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू हो या स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो। इनमें भी आम ज्ञान के प्रश्न होंगे। जीके स्ट्रॉन्ग होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपकी व्यक्तित्व निखरती है। आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलती है और आप एक उपयोगी बातचीत में शामिल होते हैं। पुस्तकें, समाचार पत्रों आदि पढ़कर आप अपडेट रह सकते हैं। कहीं से भी अच्छी जानकारी मिल सकती है। आपके लिए जीके क्विज निम्नलिखित है..।

सवाल – कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है?
जवाब – क्लाउनफिश ऐसी मछली है जो नर से मादा बन सकती है. 

सवाल – कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ?
जवाब – हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.

सवाल – भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब – भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.

सवाल – शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है?
जवाब – दरअसल, वह हमारी आंखों का हिस्सा कॉर्निया है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है. 

सवाल – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

सवाल – एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब – वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.

विज्ञापन