GK Questions and Answer: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हां में नहीं दे सकता?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

GK Questions and Answer: पढ़ाई और जनरल ज्ञान एक साथ नहीं हो सकते। जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत जटिल हैं और आपके लिए बहुत आसान भी हैं। आप उनके जवाब को नहीं जानते, लेकिन आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। यदि आप भी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें।

सवाल 1 – हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?

जवाब 1 – हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.

सवाल 2 – किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 2 – ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.

सवाल 3 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
जवाब 3 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

सवाल 4 – ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है ?
जवाब 4 – घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल 5 – किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 5 – समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 6 – किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 6 – मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?

सवाल 7 – एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हां में नहीं दे सकता?
जवाब 7 – क्या आप सो रहे हैं? अगर कोई व्यक्ति सो रहा है तो कभी भी जवाब हां में नहीं दे सकता है.

सवाल 8 – ऐसा क्या सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है? 
जवाब 8 – इस सवाल का जवाब है ‘अभी समय क्या है?’ या ‘अभी कितने बजे हैं?’

GK Questions and Answer: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हां में नहीं दे सकता?
GK Questions and Answer: एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हां में नहीं दे सकता?

 

विज्ञापन