General Quiz || बताएं आखिर हनुमान जी की गदा का क्या नाम है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Quiz || हम आपके लिए रामायण व राम जी के जीवन से जुड़े कुछ अहम तथ्यों पर सवाल लेकर आए हैं, जिसके जरिए हम यह टेस्ट करना चाहते हैं कि आपको श्रीराम के बारे में कितना पता है.सभी ने रामायण जरूर देखा होगा। आप रामायण की कहानी और श्रीराम की वनवास यात्रा भी जानते होंगे। लेकिन आप शायद रामायण से जुड़े कई तथ्यों को नहीं जानते होंगे। हम कुछ ऐसे ही प्रश्नों को सवालों के रूप में लेकर आपसे हर दिन कुछ सवाल पूछेंगे और आपकी रामायण जानकारी को जांचेंगे। साथ ही, आप इन प्रश्नों के उत्तरों को देखकर अपने ज्ञान को जांच सकते हैं। हम सब जानते हैं कि 22 जनवरी 2024 को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी. इसके बाद, सभी को नए राम मंदिर के कपाट खुल जाएंगे, जहां लोग रामलला को देख सकेंगे। इसलिए, भारत में ऐसे महत्वपूर्ण अवसर से पहले हमें राम जी और उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
सवाल 1 – बताएं आखिर रावण के विरुद्ध अंतिम युद्ध के दौरान राम जी को रथ किसने प्रदान किया था?
जवाब 1 – दरअसल, रावण के विरुद्ध अंतिम युद्ध के दौरान राम जी को रथ इंद्र देव ने प्रदान किया था.
सवाल 2 – श्रीराम जी के वनवास के दौरान उनके भाई भरत ने राम जी की जगह राजगद्दी पर क्या रखा था?
जवाब 2 – बता दें कि श्रीराम जी के वनवास के दौरान उनके भाई भरत ने राम जी की जगह राजगद्दी पर उनकी खड़ाऊं रखी थी.
सवाल 3 – आखिर किस कवि ने रामायण का बहुप्रशंसित संस्करण तैयार किया था?
जवाब 3 – दरअसल, कवि कंबन ने रामायण का बहुप्रशंसित संस्करण तैयार किया था.
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राम जी का जन्म किस राशि में हुआ था?
सवाल 4 – बता दें कि राम जी का जन्म कर्क राशि (Cancer) में हुआ था.
सवाल 5 – बताएं आखिर हमुमान जी की गदा का क्या नाम है?
जवाब 5 – दरअसल, हमुमान जी की गदा का नाम कौमोदकी है.