General Knowledge Quiz || किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज (General Knowledge ) की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत जटिल हैं और आपके लिए बहुत आसान भी हैं। आप उनके जवाब को नहीं जानते, लेकिन आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। यदि आप भी अपने सामान्य ज्ञान(General Knowledge ) को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें।
सवाल 1 – पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते हैं?
जवाब 1 – पाकिस्तान के लोग इजराइल (israel) में नहीं जा सकते हैं.
जवाब 2 – ब्रिटेन (Briten) में विकसित किए गए इन बैंगनी टमाटरों का कनाडा में व्यापक स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है.
सवाल 3 – कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
जवाब 3 – कबूतर, हंस, फ्लेमिंगो और बतख (Pigeon, Swan, Flamingo and Duck) आदि ऐसे प्राणी हैं जिनमें क्रोप मिल्क (crop milk) पाया जाता है. ये सभी नर और मादा अर्थात् माता-पिता इसको अपने नवजात शिशुओं को पिलाते और पोषण प्रदान करते हैं.
सवाल 4 – गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
जवाब 4 – अमेरिका (America) का राष्ट्रीय फूल गुलाब है.
सवाल 5 – किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
जवाब 5 – आप अपनी फ्लाइट में एक नारियल (Coconut) नहीं ले जा सकते हैं. नारियल हाल ही में निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सवाल 6 – दुनिया के किस देश में परमाणु हमला हुआ था?
जवाब 6 – जापान (Japan) में परमाणु हमला हुआ था.
सवाल 8 – अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 8 – अखरोट खाने से दिल (Heart) की बीमारी में फायदा मिलता है.
विज्ञापन