General Knowledge Quiz || कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम (competitive exam) की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – आखिर किस देश को ‘उगते सूर्य की भूमी’ (Land of Rising Sun) कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, जापान (Japan) वो देश है, जिसे Land of Rising Sun के नाम से भी जाना जाता है.
जवाब 2 – ओणम भारत के केरल (Kerala) राज्य का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है.
सवाल 3 – भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू हुई थी?
जवाब 3 – 24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो के रूप में मेट्रो रेलवे, कोलकाता (KOlkata)का शुभारंभ हुआ.
सवाल 4 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 4 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत (Surat) में खोला था.
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर जवाहरलाल नेहरू ने अहमदनगर फोर्ट जेल में कौन सी किताब लिखी थी?
जवाब 5 – दरअसल, जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने अहमदनगर फोर्ट जेल में डिस्कवरी ऑफ इंडिया (Discovery of India) नामक किताब लिखी थी.
सवाल6- कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब6-मोमबत्ती (Candle) ही एक ऐसी चीज है, जो सर्दियों (winter) में भी पिघलती (melting) है.
विज्ञापन