GK Quiz || भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप
GK Quiz || अमीर और गरीब राज्य ये तो हम सब जानते हैं भारत के हर राज्य में विविधता देखने को मिलती है। हर राज्य की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं। वहीं, कुछ राज्य काफी अमीर हैं, तो कुछ राज्य बेहद ही गरीब है। आपके शहर की खबरें मुंबई देश की आर्थिक राजधानी जब कभी […]
GK Quiz || अमीर और गरीब राज्य ये तो हम सब जानते हैं भारत के हर राज्य में विविधता देखने को मिलती है। हर राज्य की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं। वहीं, कुछ राज्य काफी अमीर हैं, तो कुछ राज्य बेहद ही गरीब है। आपके शहर की खबरें मुंबई देश की आर्थिक राजधानी जब कभी अमीरी की बात होती है सबके दिमाग महाराष्ट्र का नाम ही आता है। आखिर, मुंबई देश की आर्थिक राजधानी जो है। सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र लिहाजा, भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है। 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ यह नंबर एक पर है।
सवाल 1 – भारत का कितने फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
जवाब 1 – भारत का 58.9 फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं.
सवाल 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
जवाब 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कतर है.
सवाल 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
जवाब 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) केरल में है.
सवाल 4 – पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
जवाब 4 – पहला मानव-विकास सूचकांक महबूब-उल-हक ने तैयार किया था.
सवाल 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
जवाब 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं ?
सवाल 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
जवाब 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था विश्व बैंक है.
सवाल 7 – भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
जवाब 7 – भारत में योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था.
सवाल 8 – आखिर भारत का सबसे अमीर राज्य कौनसा है?
जवाब 8 – भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.
Online General Knowledge Test, Basic general knowledge test Quiz, General Knowledge Test, General Knowledge Quiz, GK Questions Answers, General Knowledge for Kids,General Knowledge Questions and Answers, Gk Questions, Gk Questions, GK QuizUPSC , Success Story, GK Question, Gk Shorts, Gk Viral Video, Gk Ke Sawal, Gk Ke Questions And Answers, Gk Ke Sawal In Hindi