general knowledge Quiz In Hindi: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास चाबियां तो हैं, लेकिन उनसे ताले नहीं खुल सकते?
न्यूज हाइलाइट्स
general knowledge Quiz In Hindi : जनरल नॉलेज (general knowledge) एक बहुत बड़ा विषय है, जो किसी खास क्षेत्र से सीमित नहीं है। जीके स्ट्रॉन्ग (gk strong) होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपको आत्मविश्वास (Self-confidence) मिलता है और आपकी पर्सनालिटी (Personality) सुधरती है। आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलती है और आप एक उपयोगी बातचीत में शामिल होते हैं। पुस्तकें, समाचार पत्रों आदि पढ़कर आप अपडेट (update) रह सकते हैं। कहीं से भी अच्छी जानकारी मिल सकती है।
सवाल – कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब – केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस (Asthma and bronchitis) की दिक्कत हो सकती है. केला आपकी एलर्जी (Allergies) को और ज्यादा बढ़ा सकता है.
सवाल – ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब – अंडा (egg) एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
सवाल – ऐसी तीन चीज जिन्हें एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
जवाब – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर. (Breakfast, Lunch and Dinner)
सवाल – एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? बताएं महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाब – महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी (aunt-niece) का संबंध रखती है.
सवाल – ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
जवाब – आवाज (Sound) एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास Keys तो हैं, लेकिन उनसे लॉक नहीं खुल सकते?
जवाब – दरअसल, वह चीज पियानो (piano) है, जिसमें Keys तो होती हैं, लेकिन वह लॉक (lock) खोलने नहीं म्यूजिक (music) बजाने के काम आती हैं?
विज्ञापन