General Knowledge Quiz || परीक्षा में कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इन सवालों का उत्तर देना थोड़ा कठिन है। ऐसे में आपको जीके पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए, चाहे आप पढ़ाई कर रहे हो या काम कर रहे हो। आज हम चानल उत्पादन में भारत का स्थान क्यों जानेंगे। हमारे देश में एक नदी का नाम खून की नदी है। भारत में सोने का पहला एटीएम कहा खोला गया? तैयारी करते समय आप जनरल नॉलेज से जुड़े ये कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं। तुम इन्हें कहीं नोट करके रख सकते हो..।
सवाल- चावल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाब- भारत पूरी दुनिया में चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के साथ ही सबसे बड़ा निर्यातक देश भी है.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
जवाब- मधुमक्खी
सवाल- भारत में कौन सी नदी ‘खून की नदी’ कहलाती है?
जवाब- लोहित नदी ‘खून की नदी’ के नाम से जानी जाती है. यह नदी तूफानी और अशांत है, जो पूर्वी तिब्बत के ज़याल छू पर्वतश्रेणी से निकलती है.
सवाल- विश्व में सबसे सस्ता ऊन कहां पर मिलता है?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया में
सवाल- गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपनी देह का त्याग किया था ?
जवाब- गौतम बुद्ध ने कुशीनगर(Kushinagar) में 80 साल की उम्र में अपनी देह त्याग दी थी.
सवाल- भारत का पहला सोने का( ATM) कहा खोला गया है ?
जवाब- सोने का एटीएम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है. सोना कारोबार गोल्डसिक्का कंपनी द्वारा लगाए गए इस एटीएम से सीधे गोल्ड कॉइंस निकाले जा सकते हैं. पांच किलो सोना रखने की क्षमता वाले इस एटीएम के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं.
सवाल – कौन-सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब – वो जानवर मगरमच्छ(Crocodile) ही है, जो लोहे की कील को भी हजम कर सकता है.

