General Knowledge Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। रेलवे, एसएससी, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं में इनसे जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। नीचे दिए गए प्रश्नों को ठीक से पढ़कर उनका जवाब देने का अनुरोध है। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

सवाल 1 – बताएं आखिर किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 1 – दरअसल, अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 – बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल 3 – आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 – बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.

सवाल 5 – आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल 6 – ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.

General Knowledge Quiz

विज्ञापन