General Knowledge Quiz || विश्व का पहला ऐसा देश, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || हर साल देश भर में सरकारी पदों के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं। इन परीक्षाओं में कैंडिडेट्स को सिर्फ जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए। इसके बिना परीक्षा पास करना असंभव है। आजकल, प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से संबंधित कुछ प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। तैयारी के दौरान, हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई प्रश्न लेकर आए हैं।
सवाल- पद्मावत की रचना किसने की थी || General Knowledge Quiz||
A) जयशंकर प्रसाद
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) मलिक मोहम्मद जायसी
D) मैथिलीशरण गुप्त
जवाब- A) पद्मावत की रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी.
सवाल- माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ाई किसने की थी || || General Knowledge Quiz||
A) झांग हॉन्ग और युचिरों मिउरा
B) तेनजिंग नोर्के (नेपाल) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)
C) युचिरो मिउर और मिन बहादुर सेरचान
D) मिन बहादुर सेरचान और झांग हॉन्ग
जवाब- B) माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ाई तेनजिंग नोर्के (नेपाल) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड) ने की थी.
सवाल- भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गई || General Knowledge Quiz||
A) 23 मार्च 1931
B) 31 मार्च 1923
C) 23 मार्च 1920
D) मार्च 1920
जवाब- A) भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी 23 मार्च 1931 को दी गई थी.
सवाल- लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है? || General Knowledge Quiz||
A) ब्राजील
B) वेनेजुएला
C) अर्जेंटीना
D) चिली
जवाब- C) लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश अर्जेंटीना है.
सवाल- तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा है? || General Knowledge Quiz||
A) नेपाल
B) भारत
C) बांग्लादेश
D) भूटान
जवाब- D) तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है.
सवाल- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है? || General Knowledge Quiz||
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) वित्त मंत्री
जवाब- C) लोकसभा अध्यक्ष