General Knowledge Questions: जनरल नॉलेज सिर्फ इंटरव्यू या एग्जाम देने के लिए नहीं है। जीके, अगर आप अच्छे होंगे तो आप किसी भी मुद्दे पर लोगों से बात करने में सक्षम होंगे और उनके सवालों पर तर्कपूर्ण जवाब देने में सक्षम होंगे। जीके के सवाल और उनके उत्तर यहाँ आपको बताएंगे।
सवाल 1 – किस फल का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है?
जवाब 1 – नींबू का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है.
सवाल 2 – दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
जवाब 2 – दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.
सवाल 3 – किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 3 – समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 4 – किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 4 – मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
सवाल 5 – किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
जवाब 5 – शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.
सवाल 6 – नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
जवाब 6 – 1901 में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत हुई.
सवाल 7 – ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
जवाब 7 – उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.
सवाल 8 – पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था ?
जवाब 8 – मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था.
सवाल 8 – ऐसा कौन सा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं पढ़ नहीं सकते ?
जवाब 8 – ऐसा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं और पढ़ “नहीं” सकते.