General Knowledge Question : ऐसा क्या है जो साल में 1 बार, ‘माह’ में 2 बार, ‘सप्ताह’ में 3 बार और ‘वार’ में 6 बार आता है?

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Question :  जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे (UPSC, SSC, Banking, Railway)  जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (competitive exam) में पूछे जाते हैं.

General Knowledge Question : जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे (UPSC, SSC, Banking, Railway)  जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (competitive exam) में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग (strong) हो सके.

सवाल – वो कौन सा पक्षी है, जो घोड़े से भी तेज दौड़ता है?
जवाब – बता दें कि शुतुरमुर्ग (Ostrich) वो पक्षी है, जो घोड़े से भी तेज दौड़ता है.

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है?
जवाब – हमारी उम्र,(age) जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है.

सवाल – किस पक्षी को रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है?
जवाब – वो पक्षी मुर्गा (Cock) है, जिसे रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है.

सवाल – भारतीय संविधान के जनक का नाम बताएं?
जवाब – डॉ बी आर अम्बेडकर (Dr. B.R.Ambedkar) भारतीय संविधान के जनक कहलाते हैं.

सवाल – भारत के राजस्थान राज्य का दिल किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – राजस्थान का दिल अजमेर (Ajmer) को कहा जाता है.

सवाल – कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब – वो चीज है अंडा,(egg) जो गर्म करने पर जम जाता है.

सवाल – वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब – दरअसल, वह इंग्लिश अलफाबेट का ‘F’ लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसे यहां डिटेल में समझिएसाल में 12 महीने January, February, March, April, May, June, July, August….. होते हैं. ऐसे में इन 12 महीनों के नामों में केवल February में ‘F’ लेटर आता है. इसी तरह महीने में 1 महीने में 4 हफ्ते First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week होते हैं. इन चारों में 2 बार First और Fourth Week में ही ‘F’ लेटर आता है.वहीं, एक हफ्ते में 7 दिन First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day…. होते हैं. इन 7 दिनों के नामों में 3 बार First Day, Fourth और Fifth Day में भी ‘F’ लेटर आता है.इसी तरह एक वार (दिन) में 24 घंटे One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight…. Fourteen, Fifteen…….. Twenty Four होते हैं. ऐसे में यहां सबसे ज्यदा 6 बार ‘F’ लेटर आता है.