Pangi Ghati Danik Logo

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

An image of featured content फोटो: PGDP

Trending Quiz :  पढ़ाई और जनरल ज्ञान एक साथ नहीं हो सकते। जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत जटिल हैं और आपके लिए बहुत आसान भी हैं। आप उनके जवाब को नहीं जानते, लेकिन आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। यदि आप भी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें।

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 1 – बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.

सवाल 2 –  भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2 –  दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.

सवाल 3 –  बताएं, किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब 3 –  औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे.

सवाल 4 –  कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
जवाब 4 –  इवरी-डे हेल्थ (Everyday Health) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी-6 किसी बीमारी या कमी के बाद बालों को उसका मूल रंग वापस लाने में मदद कर सकता है. पैरा-अमीनो बेंजोइक एसिड (पीएबीए) और पैंटोथेनिक एसिड बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन की फैमिली का हिस्सा हैं. ये दोनों विटामिन हेल्थ फूड स्टोर्स और फार्मेसी में उपलब्ध होते हैं. बालों के सफेद होने बचने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है.

सवाल 5 – बताएं बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?
जवाब 5 – दरअसल, बुल फाइट स्पेन (Spain) में आयोजित की जाती है.

सवाल 6 – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 6 – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.

सवाल 7 –  किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगा है?
जवाब 7 –  जानकारों का मानना है, कि स्किन का रंग काला होने की दिक्कत विटामिनों की कमी या अन्य पोषण से संबंधित समस्याओं से जुड़ी हो सकती है. दरअसल, विटामिन B12 की कमी से त्वचा पर धब्बे और रंगत में परिवर्तन आ सकता है.  वहीं, विटामिन D के कम होने पर  भी त्वचा पर काले धब्बे या रंगत में असमानता होने की संभावना बनी रहती.

Advertisement
Topics:
Next Story