CSIR Recruitment 2023 || CSIR ASO AND SO Notification Out || CSIR में निकली बंपर पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
CSIR Recruitment 2023 || यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आप सीएसआईआर में प्रकाशित इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन जारी है, और 12 जनवरी 2024 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अंतिम तारीख से पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन करना चाहिए। जानिए इन पदों से जुड़े आवश्यक विवरण।
भरे जाएंगे इतने पद || CSIR Recruitment 2023 ||
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से सीएसआईआर में 444 सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Section Officer and Assistant Section Officer) पदों को भरना होगा। यह भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। यह करने के लिए आपको CSIR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो निम्नलिखित है: csir.res.in है। यहीं से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा सेलेक्शन || CSIR Recruitment 2023 ||
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन शायद फरवरी 2024 में होगी। इसके बाद कंप्यूटर प्रोफिशियेंस टेस्ट और इंटरव्यू होंगे। इन 444 पदों में से 368 पद असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के हैं और 76 पद सेक्शन ऑफिसर के हैं. आप जिस पद के लिए चाहें आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई || CSIR Recruitment 2023 ||
इन पद पर अधिकतम 33 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कि डिग्री हो. डिटेल आप नोटिस में चेक कर सकते हैं.
कितना लगेगा शुल्क, कितनी मिलेगी सैलरी || CSIR Recruitment 2023 ||
- इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच, एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना.
- सेलेक्शन होने पर सेक्शन ऑफिसर पद के लिए सैलरी 47600 रुपये से लेकर 1,51,000 रुपये तक है. वहीं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद की सैलरी 1,42,400 रुपये तक है.