skip to content

हिमाचल के इन ​शिक्षकों को दिवाली से पहले सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा तोहफा, तनख्वा में की तगड़ी बढ़ोतरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (sukhu government) ने सरकारी स्कूलों (government schools) में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों (vocational teachers)दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है। सरकार ने इन (vocational teachers ) वोकेशनल शिक्षकों के वेतन में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार के इस फैसले से सरकारी स्कूलों में तैनात करीब 2148 वोकेशनल शिक्षकों को फायदा मिलेगा। इन शिक्षकों को यह बढ़ा हुआ वेतन पहली अप्रैल 2023 से मिलेगा। 

वोकेशनल शिक्षकों का दो हजार बढ़ाया मानदेय

सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने कंपनियों को वोकेशनल शिक्षकों (vocational teachers) को बढ़ा हुआ वेतन देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि वोकेशनल शिक्षक (vocational teachers) काफी लंबे समय से सरकार से वेतन बढ़ेातरी और एरियर की मांग कर रहे थे। सरकार द्वारा वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी होने से अब व्यावसायिक शिक्षकों बड़ी राहत मिली है।

सरकारी स्कूलों में तैनात हैं 2148 वोकेशनल शिक्षक

हिमाचल में इन शिक्षकों को मिला तोहफा, सरकार ने बढ़ाया वेतन; निर्देश जारी
हिमाचल में इन शिक्षकों को मिला तोहफा, सरकार ने बढ़ाया वेतन; निर्देश जारी

बता दें कि सरकार के इस फैसले से लाभाविंत होने वाले 2148 व्यवसायिक शिक्षक प्रदेश के करीब 1100 से अधिक सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन शिक्षकों को पहले 20,000 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा था। जो अब 22,000 रुपये हो गया है। अप्रैल से सितंबर तक का एरियर भी इन शिक्षकों को दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले का वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने आभार जताया है।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze Pro 5G: 16GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लावा ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए ऑफर्स डिटेल्स

हिमाचल में होगी शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि हिमाचल में आज भी कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें शिक्षकों की संख्या जरूरत से कम है। ऐसे स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर अभी हाल ही में कहा था कि प्रदेश सैंकड़ों शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो सके।