Chamba Job Alert || चंबा के बेरोजगार युवाओं के लिए 170 पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं के लिए इतने पद

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Job Alert || चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में सिक्योरिटी गार्ड और प्रशिक्षु संचालक (Apprentice Operator) के 170 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद भरेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास है। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल और चंडीगढ़ में तैनाती मिलेगी। यह पद पुरुश अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को एक माह के प्रशिक्षण के बाद 14 हजार से 20 हजार रुपए वेतन देय होगा। आयु सीमा 21 से 37 वर्ष चाहिए। भार 56 किलो से 95 किलो तक होना चाहिए। हाइट 168 सेंटीमीटर और इससे अधिक चाहिए।

सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए सब रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 5 दिसंबर, रोजगार कार्यालय बालू चंबा में 6 दिसंबर और सब रोजगार कार्यालय तीसा में 7 दिसंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे। वहीं, वर्धमान ओरा टैक्सटाइल बद्दी सोलन Apprentice Operator के 50 पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 10 और 12वीं पास जरूरी है। आयु 18 से 24 वर्ष चाहिए। फ्रेशर को 9 हजार वेतन मिलेगा। एक माह बाद 9200 रुपए सैलरी दी जाएगी। 3 माह के बाद 9500 रुपए वेतन देय होगा। 6 माह बाद इसमें फिर बदलाव होगा और अन्य लाभ मिलेंगे। इन पदों के लिए रोजगार कार्यालय बालू चंबा में 6 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे।

चंबा जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर लॉग इन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग-अलग लॉ इन आईडी बनाने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथियों और स्थान पर सुबग 11 बजे उपस्थित होना होगा।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023