बड़ी उपलब्धि: रिया सेन की पहली ही कोशिश में बड़ी सफलता, UGC NET पास कर चमकाया क्षेत्र का नाम

मंडी:  हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले कनाडा गांव की रहने वाली रियास सी ने अपने पहले प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा को पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया हुआ है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा सुंदर नगर की एक निजी स्कूल से हुई है। उन्होंने बीएससी फॉरेस्ट्री और फिर एमएससी सॉइल साइंस की पढ़ाई डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन से की हुई है। रिया सैनी के पिता राकेश सेनी एक रेस्टोरेंट व्यवसाय है और माता रेणुका सेनी एक ग्रहणी है। रिया अब पीएचडी करने की योजना बना रही है और शोध क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है। वही रिया ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार और अपने गुरुजनों का सहयोग बताया हुआ है।

अकादमिक पृष्ठभूमि में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रिया ने नेट परीक्षा को भी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ फेस किया। उनकी यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि यदि किसी लक्ष्य को सच्ची लगन और अनुशासन के साथ साधा जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। रिया के पिता राकेश सेन पेशे से रेस्टोरेंट व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता रेणुका सेन एक गृहिणी हैं। बेटी की इस कामयाबी पर पिता ने कहा, “रिया की सफलता हम सबके लिए गर्व की बात है। उसने जो मेहनत की, वह अब रंग लाई है।”