Agniveer Recruitment News || अग्निवीर बनना है तो कस लें कमर, हिमाचल में इन पदों के लिए हो रही हैं भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Agniveer Recruitment News || अगर आप भी भारतीय सेना (Indian army) में जाने के इच्छुक हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए पंजीकरण (registration ) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा 22 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

भर्ती कार्यालय शिमला (Shimla office) की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने एआरओ जतोग में प्रेसवार्ता (press conferencel में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी योग्य उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अग्निवीर (Agniveer ) बनने के लिए उम्मीदवार की पात्रता और शर्तें www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट (websitel पर उपलब्ध हैं, इस वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त भी की जा सकती है।

कर्नल कौर ने बताया कि अग्निवीर भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर (online computer) आधारित लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा ( physical fitness) होग। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोरकीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, टेक्निकल ट्रेड्स आदि पदों के लिए पंजीकरण होगा। जो कोई अभ्यार्थी इन पदों के लिए पंजीकरण नहीं करता है तो उसे एलिजिबल नहीं माना जाएगा इसके अलावा पंजीकरण के माध्यम से अभ्यर्थी को अपना पूरा विवरण और ब्यौरा देना होगा।