General Knowledge Trending Quiz : आखिर, कौन सी सब्जी में ताला-चाबी दोनों आते हैं?
General Knowledge Trending Quiz : आजकल, लोग ज्ञान को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। क्विज इनमें से सबसे आधुनिक और प्रभावी है। यह लोगों की सामान्य ज्ञान को मजबूत करता है और उनका सामना ऐसे प्रश्नों से करता है जो उनकी समझ से परे हैं। परीक्षा के प्रश्नों की एक विशिष्ट विशेषता यह है कि उनके उत्तर अतरंगी होते हैं। आज हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछने जा रहे हैं जो आपकी जानकारी को बढ़ाते हैं।
सवाल 1 - भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं?
जवाब 1 - रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में लगभग 8500 रेलवे स्टेशन हैं.
सवाल 2 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं?
जवाब 2 - केरल ( Kerala) में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे (twins) पैदा होते हैं.
सवाल 3 - संसार में किस पेड़ को सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है?
जवाब 3 - संसार में विस्टेरिया ट्री (wisteria tree) को सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है.
सवाल 4 - किस जीव को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है?
जवाब 4 - टार्डिग्रेड (tardigrade) को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल दुनिया के किस देश में है?
जवाब 5 - चिली के एलगारोबो में स्थित सैन एलफॉन्सो डेल मार नाम का रिजॉर्ट काफी फेमस है. पर उससे भी ज्यादा फेमस है इस रिजॉर्ट का स्विमिंग पूल. (The swimming pool of the resort.) चिली के जिस रिजॉर्ट की हम बात कर रहे हैं, उसका स्विमिंग पूल इतना बड़ा है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज हो चुका है. ये स्विमिंग पूल 80 एकड़ में फैला है और 1 किलोमीटर से भी ज्यादा बड़ा है.
सवाल 6 - खाने की वो कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती है?
जवाब 6 - शहद (honey) ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.
सवाल 7 - आखिर, कौन सी सब्जी में ताला-चाबी दोनों आते हैं?
जवाब 7 - दरअसल, वो सब्जी है लौकी (Lock+Key), जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं.