Trending GK Quiz Question || एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
न्यूज हाइलाइट्स
Trending GK Quiz Question || जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसे पढ़ते हुए हमारी जिज्ञासा (Curiosity)बढ़ती जाती है। जीके में हमें मज़ा आने लगा। तो आज हम आपको आम ज्ञान के बारे में बता रहे हैं जो ट्रिकी है लेकिन मनोरंजक भी है। इससे आपकी ज्ञानवृद्धि (increase in knowledge)होगी।
सवाल 1 – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 1 – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल 2 – नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
जवाब 2 – नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली (chile)में पाई जाती है.
सवाल 3 – अंगूर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 3 – अंगूर में बिटामिन A पाया जाता है.
सवाल 4 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 4 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल 5 – एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 5 – वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.
सवाल 6 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 6 – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल 7 – किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब 7 – भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.
सवाल 8 – ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और 6 वापस आते हैं?
जवाब 8 – एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जन्म हुआ हो.
सवाल 9 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 9 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.
सवाल 10 – शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 10 – शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.