Dream-11 ने अब इस हिमाचली को बनाया लखपति, एक रात में ही चमकी युवक की किस्मत

मंडी। Dream-11 मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम लगाकर क्रिकेट खेलने वाले कई लोगों की रातों रात किस्मत चमक चुकी है। ड्रीम 11 के माध्यम से अब कई युवा करोड़पति बन चुके हैं, तो कई युवाओं ने लाखों रुपए जीते हैं। ऐसे ही हिमाचल के भी कई युवाओं ने लाखों और करोड़ों रुपए जीते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी किस्मत भी ड्रीम 11 की वजह से रातों रात ही चमक उठी है।

WhatsApp Group Join Now

ड्रीम 11 पर युवक ने जीते पांच लाख रुपए

हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर के एक युवक ने ड्रीम 11 पर पांच लाख रुपए जीते हैं। युवक जल शक्ति विभाग में बतौर जल रक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। युवक का नाम नवीन कुमार पुत्र हंसराज है। वह सुंदरनगर की जांबला पंचायत के कोटलू गांव का रहने वाला है। युवक ने ड्रीम 11 पर 4 लाख 75 हजार रुपए का पहला इनाम जीता है।

दो साल से ड्रीम 11 पर लगा रहा था टीम

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नवीन कुमार ने बताया कि वह पिछले दो साल से मोबाइल पर ड्रीम 11 एप डाउनलोड कर इस गेम को खेल रहा था। लेकिन उसे कभी बड़ी राशि नहीं जीती थी। लेकिन इस बार उसका जैकपॉट लग गया और उसने ड्रीम 11 पर 4 लाख 75 हजार रुपए का पहला इनाम जीत लिया है। नवीन ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि वह एक दिन जरूर कोई बड़ी राशि जीतेगा, जिसके चलते ही वह लगातार प्रयास करता रहा।

टी-10 ओवर में जीते हैं 4.75 लाख

नवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार शाम को टी-10 ओवर के मैच में अपनी टीम लगाकर 49 रुपए लगाए थे। नवीन कुमार ने बताया कि रात को उन्हें 4 लाख 75 हजार का इनाम मिलाए जिसे पाकर वह ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार बहुत ज्यादा खुश है। नवीन कुमार ने बताया कि चार लाख 75 हज़ार से 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद उन्हें 3 लाख 33 हजार रुपए उनके खाते में बुधवार सुबह जमा भी हो गए हैं।

बता दें कि ड्रीम 11 एप पर हिमाचल के कई युवक अब तक करोड़पति बन चुके हैं। वहीं कई युवाओं ने इस खेल में लाखों रुपए जीते हैं। हालांकि Patrika News Himachal ऐसी किसी भी मोबाइल ऐप को प्रमोट नहीं करता है। इसलिए लोगों को किसी भी मोबाइल एप पर पैसे लगाने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×