Crypto Currency Fraud Himachal : क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड पर हिमाचल पुलिस ने चलाया तगड़ा अ​भियान, 13 सदस्यीय SIT टीम का हुआ गठन

Patrika News Himachal
2 Min Read
Crypto Currency Fraud Crypto Currency in India Crypto Currency fraud in Himachal

Crypto Currency Fraud Himachal : हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। प्रदेश भर में पुलिस को इससे जुड़े 56 शिकायत मिली हैं। मामले में छह एफआईआर भी दर्ज हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का मुद्दा उठाया गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का मामला जांचने के लिए एक एसआईटी बनाया है। नॉर्थ रेंज के डीआईजी अभिषेक दुल्लर इस एसआईटी का मुखिया है, जिसमें 13 सदस्य हैं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने लोगों से कहा है कि वे अपने जीवन भर की कमाई को क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency Fraud Himachal ) में न लगाएं। उन्हें बताया कि हिमाचल प्रदेश में कई cryptocurrency फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं। उन्हें सलाह दी गई है कि क्रिप्टो करेंसी में अपनी पूरी कमाई खर्च न करें। उनका कहना था कि इससे जुड़े ट्रेडर लोगों को बड़े-बड़े फायदे बताकर लुभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब इसकी कीमत जीरो हो जाती है। तब ऐसे फ्रॉड ट्रेडर नहीं मिलते। उनका दावा था कि ऐसे फ्रॉड ट्रेडर हमारे देश, देश और दुनिया भर में बैठकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।

फ्रॉड होने पर क्या करें? Crypto Currency Fraud Himachal 

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य भर के सभी लोगों से कहा है कि वे क्रिप्टो करेंसी में निवेश नहीं करेंगे। इसके बावजूद, अगर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के बाद किसी को चोट लगी है, तो वे नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत कर सकते हैं। 1930 में साइबर अपराध की शिकायत भी की जा सकती थी। कम निवेश के साथ काम करके एक बार में अमीर बनने की लालच आपके जीवन भर की कमाई को बर्बाद कर सकती है।

Crypto Currency Fraud Crypto Currency in India Crypto Currency fraud in Himachal
Crypto Currency Fraud।। Crypto Currency in India।। Crypto Currency fraud in Himachal

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम