Chamba News || चंबा के बालू पु​ल पर नाकाबंदी के दौरान चिट्टे की खेप बरामद, नाकाबंदी के दाैरान मिली सफलता

Patrika News Himachal
1 Min Read
Chamba News || चंबा के बालू पु​ल पर नाकाबंदी के दौरान चिट्टे की खेप बरामद, नाकाबंदी के दाैरान मिली सफलता

Chamba News ||  चंबा: चंबा पुलिस द्वारा नशे ​खिलाफ छेडे अ​भियान में लगातार सफलता हांसिल की जा रही है। चंबा पुलिस की टीम ने बीते दिन देर शाम को बालू पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक व्य​क्ति की चिट्टे की खेप बरामद की हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है। पुलिस को यह सफलता तब मिली जब ASI करतार सिंह, एचएचसी मनोहर लाल वह

एचएचसी संजय कुमार की अगुवाई में टीम ने बालू पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान एक व्य​क्ति सरोल की ओर पैदल आ रहा था। पुलिस टीम ने व्य​क्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.55 gm  चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के ​खिलाफ सदर थाना चंबा में मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान Vikas s/o om prakash VPO Sarol चंबा के रूप में हुई है।

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान