Chamba News || चंबा में युवक की हत्या, ढांक में मृत मिले युवक की गिरने से नहीं हत्या से हुई मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || चंबा। छौ गांव में 12 दिसंबर को ढांक में मृत मिले युवक की दुर्घटना के तहत नहीं बल्कि हत्या के तहत मौत हुई है। यह बात मृतक के पिता किशोरी लाल ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने को संबोधित करते हुए कही। वीरवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने यह प्रदर्शन किया। इसमें उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। मृतक युवक के पिता किशोरी लाल ने बताया कि जिस दिन उनके बेटे की मौत हुई।

उसके साथ चार अन्य लोग भी मौजूद थे। जोकि नशे में धुत्त थे। जिस स्थान पर उनका बेटा मृत मिला। वहां पर गिरने से मौत होना नामुमकिन है। इसलिए उन्होंने चार लोगों पर हत्या को लेकर शक जाहिर किया था। पुलिस ने शक के आधार पर इन चारों को पूछताछ के लिए पकड़ा भी था।लेकिन उनके खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने कहा कि यदि पुलिस ने मृत के परिजनों को न्याय नहीं दिया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। क्योंकि एक परिवार का ईकलौता सहारा इस घटना में छिन गया है।

विज्ञापन