Chamba Pangi News: पांगी: जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग सचे जोत की बहाली का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू कर दिया है। इस बार सचे जोत दर्रे में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी हुई है। 14000 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास दर्रे में इस बार सीजन में लगभग 30 से 35 फुट बर्फबारी हुई है।
ऐसे में विभाग के लिए यातायात के लिए सड़क को बहाल करना एक चुनौती बना हुआ है। गौरतलब रहे कि 6 माह तक यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहने वाले साच पास का कार्य हर साल अप्रैल महीने में शुरू किया जाता है। वहीं इस वर्ष भी लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी वह तीसा की ओर से सचे-जोत दर्रे को बहाल करने के लिए मंगलवार को मशीनरी रवाना कर दी। पांगी घाटी की ओर से पुंटो से तकरीबन 2 किलोमीटर तक यातायात को बहाल कर दिया गया है।
वहीं चम्बा की ओर से बैरागढ़ से मशीनरी रवाना कर दी गई है। विभाग द्वारा इस बार 15 मई तक यातायात के लिए बहाल होने की उम्मीद जताई गई है। विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती उस समय आती है जब सचे जोत दर्रे के विभिन्न हिमखंड प्वाइंट पर जान जोखिम में डालकर मशीन ऑपरेटर को काम करना पड़ता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पांगी की ओर से 2 मशीनरी तैनात की गई हैं, वहीं चम्बा की ओर से 2 मशीनरी बैरागढ़ से 2 दिनों के भीतर रवाना की जाएंगी। लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार काे पांगी व बैरागढ़ से मशीनरी सचे जोत दर्रे को बहाल करने के लिए रवाना कर दी है।