Chamba Pangi News: किलाड़ में सीबीनाट मोबइल वैन के माध्यम से होगी क्षय रोग जांच, विभाग की टीम पहुंची पांगी
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: पांगी : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पांगी घाटी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीबीनाट मोबइल वैन के माध्यम से लोगों की क्षय रोग जाँच की जाएगी। विकास खंड पांगी में यह कार्यक्रम 3 से 6 सितम्बर तक चलाया जाएगा जिसमे 3 सितम्बर को नागरिक अस्पताल किलाड़, 4 सितम्बर को
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरवास, 5 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साच व सेचूनाला और 6 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्थी व रेइ में लोगों की क्षय रोग जाँच की जाएगी। खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ. सुभाष ठाकुर ने लोगों से इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाने की अपील की है व देश को 2025 तक टी.बी रोग मुक्त बनाने में अपना योगदान देने का आवाहन किया है।
विज्ञापन