Hollywood Movie Shooting in Pangi: पांगी के ऊरू ढांक में कल से गूंजेगी लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज, हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचा 108 लोगों का ग्रुप
न्यूज हाइलाइट्स
Hollywood Movie Shooting in Pangi: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की वादियों में अब हॉलीवुड फिल्म की लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी की खूबसूरत वादियों में शुक्रवार से हॉलीवुड फिल्म आइस रोड-2 रोड ऑफ द स्काई के शूटिंग शुरू होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए वीरवार को 108 लोगों के 7 ग्रुप पांगी पहुंच गया हुआ है।
फिल्म की शूटिंग के लिए अतिरिक्त निदेशक फिल्म इन्फार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने अनुमति दी हुई है। शुक्रवार को फिल्म की पहली शूटिंग की ट्रायल पांगी के ऊरू ढांग में की जाएगी। वहीं दूसरी शूटिंग साच-पास, तीसरी सुराल, चौथी हुड़ान भटौरी में की जाएगी। यह ग्रुप पांगी के राज होटल में रूका हुआ है। ओर कल से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला चंबा में बाॅलीवुड पहुंच चुका है। ताल और दिल से फिल्म की शूटिंग यहां हुई है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म आइस रोड-2 रोड ऑफ द स्काई की शूटिंग पांगी में हो रही है। उपायुक्त ने शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन