चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोमवार देररात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा भरमौर-भरमाणी मार्ग पर पेश आया हुआ है। जहां एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत भरमौर के अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, उनकी पत्नी तृप्ता देवी और भाई कमलेश कुमार (पुत्र धर्म सिंह), सभी निवासी गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है।
Car Accident Chamba: चंबा के भरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, परिवार के तीन सदस्यों की मौत
भरमौर-भरमाणी मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग मरे 2 घायल

This is the caption text