चंबा में ट्रैक्टर सड़क हादसे का शिकार, 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा। धारगला-बरोटी मार्ग पर ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल 26 पुत्र चतरो राम निवासी गांव फगडोटू डाकघर सिंगाधार के रूप में हुई है। जोकि, सोमवार को सुबह के समय ट्रैक्टर लेकर बरोटी मार्ग पर जा रहा था। बरोटी के पास पहुंचने पर अचानक उसका ट्रैक्टर पर से नियंत्रण बिगड़ गया। इससे अनियंत्रित ट्रैक्टर देखते ही देखते सड़क पर पलट गया।

ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसके साथ ट्रैक्टर में सवार अन्य व्यक्ति को मामूली चोट लगी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सलूणी पहुंचाया। जहां पर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया पूरी करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

Chamba Hindi News

विज्ञापन