Chamba Pangi News : पांगी में गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला मकान जलकर राख, 12 लाख रुपए का नुकसान
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सेचू में रविवार सुबह करीब सात बजे एक तीन मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से 12 लाख का नुकसान हुआ है। इस घटना में तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इस घटना में 10 कमरें जलकर राख हो गए है। वहीं परिवार के कुछ सदस्यों को आग बुझाते से मामूली चोटें भी आई हुई है। उधर पांगी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पटवारी व नायब तहसीलदार को नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर भेजा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब अमरजीत पुत्र भीम दास निवासी सेचू पंचायत के घर के किचन से अचानक धुआं निकलने लगा तो घर से सभी सदस्य चिल्लाते हुए बहार निकल गए। देखते ही देखते घर के भीतर एक बड़ा धमाका हुआ है। रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर जैसे ही फटा तो आग पूरे घर में फैल गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गए।
गांव वासियों ने आग पर काबू करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक घंटे के भी पूरे तीन मंजिला मकान को राख कर दिया। गनीमत यह रही की इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस अग्निकांड में पूरा परिवार बेघर हो गया है। उधर एसडीएम पांगी रमन घरसंघी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पटवारी व नायब तहसीलदार को घटना का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को नुक्सान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
विज्ञापन