Chamba Pangi News: बर्फ में घसीटकर हुड़ान से किलाड़ पहुंचाया मरीज, गांव के युवाओं ने एक जुट होकर 10 घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया मरीज

Chamba Pangi News: फोटो: PGDP

Chamba Pangi News: पांगी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) में इंसानियत और हिम्मत की एक अनोखी कहानी सामने आई है। हुडान भटौरी (Hudan Bhatori) में जब एक व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया।  तो गांववालों ने उसे 16 किलोमीटर तक बर्फ (Snow) में घसीटकर अस्पताल (Hospital) तक पहुंचाया। हैरानी की बात यह है कि मुख्यालय किलाड़ से महज कुछ दूरी पर हुड़ान पंचायत की सड़क अब तक बहाल नहीं हो पाई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बीते दिन बुधवार को हुडान भटौरी में एक व्यक्ति को अचानक चक्कर आकर बेहोश (Unconscious) हो गया। उसकी हालत गंभीर होती देख गांववालों को तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत महसूस हुई। लेकिन भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के कारण सड़कें बंद होने से कोई भी वाहन (Vehicle) वहां तक नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में गांव के युवाओं (Youth) ने हिम्मत दिखाई और मरीज को अस्पताल (Hospital) तक ले जाने की ठान ली।

लकड़ी और प्लास्टिक पाइप से तैयार किया जुगाड़

गांव के युवाओं ने तुरंत लकड़ी और प्लास्टिक पाइप (Plastic Pipe) से एक अस्थायी स्ट्रेचर तैयार किया। इस स्ट्रेचर की मदद से मरीज को करीब 8 किलोमीटर तक घसीटकर ले जाया गया। उसके बाद रास्ते में जहां बर्फ कम थी, वहां उसे पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।  गांव के युवाओं की इस पहल से एक बार फिर साबित हो गया कि संकट (Crisis) के समय इंसानियत (Humanity) सबसे बड़ा धर्म है। अगर वे समय रहते मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाते, तो उसकी जान पर बन सकती थी। ऐसे कठिन हालातों में भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सूझबूझ और हिम्मत से मरीज को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया। उधर कार्यकारी BMO डॉक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि मरीज को भर्ती कर लिया गया है। उसकी हलात अब पहले से बेहतर है।

 

Next Story