Fhulyatra Festival 2024 || पांगी पक्की ठंगी-लाहौल पक्का जीरा, गानों पर सुनील राणा ने नचाए दर्शक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Fhulyatra Festival 2024 ||  पांगी:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऐतिहासिक व जिला स्तरीय फुलयात्रा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भरमौर-पांगी  विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वही विशेष मुख्य अतिथि के रूप में करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपराज वह आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे। फूलयात्रा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष केदार राणा व कल्चर कमेटी अध्यक्ष सतीश शर्मा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वह विशेष मुख्य अतिथियों को शाल- टोपी भेंट कर सम्मानित किया। भरमौर पांगी  विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने फुलयात्रा उत्सव पर जनता को संबोधित करते हुए फूल यात्रा मेला कमेटी को 1 लाख सहयता राशि  देने की घोषणा की हुई है।  

इसके अलावा विधायक निधि से मुख्यालय किलाड़ में  ओपन एयर जिम के लिए 10 लख रुपए देने की घोषणा की, इसके अलावा आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी को आदेश देते हुए कहा विंटर सीजन शुरू होने से पहले घाटी में ऐसी एक प्रतियोगिता करवाई जाए जिसमें 25 बच्चों का चयन किया जाए जिन्हें भारत भ्रमण करवाया जाएगा।  उसके बाद पंगवाली वाद्य यंत्रों के साथ फुल यात्रा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महिला मंडलों द्वारा स्थानीय वेशभूषा में नृत्य पेश किया वहीं अंत में स्टार नाइट कलाकार सुनील राणा ने पंगवाली वह गदियाली गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर आवासीय आयुक्त वांगी रमन घरसंगी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

विज्ञापन