Chamba Hindi News | चंबा में SPO ने खुद को गाेली मारकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Hindi News | चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल डलहौजी (Subdivision Dalhousie) के पुलिस थाना खैरी में एक SPO जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देररात की है। हलंकि जवान द्वारा इस तरह का कदम क्यों उठाया हुआ है इस बात का पूरा खुलासा नहीं हो पाया हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। जवान न इस घटना का अपने घर पर अजांम दिया हुआ है। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट (Om Prakash son of Gandharv Singh resident of Kut.) , डाकघर सुदली, तहसील डलहौजी ने अपने घर में 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचने मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डलहौजी अस्पताल (Dalhousie Hospital) भेजा दिया है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। हालांकि इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है। वहीं पुलिस ने घटना का जायजा लेकर मामले की आगामी कर्रवही शुरू कर दी है।
विज्ञापन