Sach-Pass Road Status || विधिवत पूजा अर्चना के बाद साच-पास के लिए रवाना हुई मशीनरी, 15 मई तक बहाली का टारगेट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Sach-Pass Road Status || पांगी:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पंगी घाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग Sach-pass बहाली का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते को शुरू कर दिया हुआ है। विभाग की माने तो इस बार Sach-pass दर्रे में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है । 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित Sach-pass दर्रे में इस बार सीजन की तकरीबन 30 से 35 फीट बर्फबारी हुई है।

ऐसे में विभाग के लिए यातायात के लिए सड़क को बहाल करना एक चुनौती बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 माह तक यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहने वाले Sach-pass का कार्य हर साल मार्च महीने में शुरू किया जाता है। वही इस वर्ष भी लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी वह तीसा की ओर से सास-पास दर्रे को बहाल करने के लिए बीते दिन मशीनरी रवाना कर दी हुई है।

पांगी घाटी की ओर से पुंटो से तकरीबन 3 किलोमीटर तक यातायात को बहाल कर दिया गया है वही चंबा की ओर से बैरागढ़ से मशीनरी रवाना कर दी गई है वहीं विभाग की माने तो इस बार 15 मई तक यातायात के लिए बहस होने की उम्मीद जताई गई है। विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसे समय आती है जब Sach-pass दर्रे के विभिन्न हिमखंड पॉइंट्स पर जान जो​खिम में डालकर मशीन ऑपरेटर को काम करना पड़ता है ।  ऐसे में लोक निर्माण विभाग पांगी की ओर से दो मशीनरी तैनात की गई है

वही चंबा की ओर से दो मशीनरी बैरागढ़ से दो दिनों के भीतर रवाना की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी के सहायक अभियंता रवि शर्मा (Assistant Engineer Ravi Sharma) ने बताया कि विभाग की ओर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद बीते दिन मशीनरी सााच-पास दर्रें को बहाल करने के लिए रवाना कर दी हुई है। उन्होंने बताया कि Sach-pass दर्रे में मौजूदा समय में तकरीबन 30 से 35 फीट के करीब हिमपात है। 

 

विज्ञापन