चंबा से पांगी जा रही पिकअप साच-पास में हादसे की शिकार, दो लोग सवार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: चंबा से पांगी जा रही एक पिकअप वाया साच-पास मार्ग पर बगोटू नामक स्थान पर सड़क हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हुई है। वहीं गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब पांच बजे एक पिकअप बैरागढ़ से पांगी के लिए जा रही थी। जैसे ही पिकअप बगोटू नामक स्थान पर पहुंची तो वहां पर गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई। जिस कारण गाड़ी बीच सड़क में ही पटल गई।

हलांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पिकपक चंबा के मंगला निवासी की है। जो पांगी में चिकन शॉप चलाता है। और चंबा से वापिस पांगी जा रहा था। हादसे के बाद पिछे से आ रही एक बोलेरो कैंपर में सवार लोगों ने उनकी मदद की है। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा हुआ है।

विज्ञापन