Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ सर्कल में तैनात पटवारी द्वारा बीते दिन देर शाम को एक महिला के साथ की गई छेड़छाड़ के बाद शुक्रवार को पांगी के लोगों ने आवासीय आयुक्त पांगी और पुलिस थाना पांगी का घेराव किया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने पांगी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने आरोपी को बीते दिन ही हिरासत में ले लिया था। देर शाम आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित अन्य कमरे में बंद किया है, जहां पुलिस टीम उसकी निगरानी कर रही है।
आवासीय आयुक्त पांगी के आश्वासन के बाद लोगों को शांत
लोगों के इस विरोध को देखते हुए आवासीय आयुक्त पांगी के आश्वासन के बाद लोगों को शांत किया गया है। वहीं पुलिस को आदेश जारी करते हुए इस मामले में तुरंत कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन वीरवार को जब एक महिला अपने बोनाफाइड हिमाचली व अन्य सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पटवारी के कार्यालय पहुंची, तो वहां पटवारी नहीं था। कुछ समय जब महिला ने इंतजार किया, तो पटवारी अपने रेजिडेंस से इशारा कर उसे अपने पास बुलाता है। महिला को अपने रेजिडेंस में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
वीडियो यहां पर देखें।
https://www.facebook.com/share/v/16JJmSVGuA/
महिला पटवारी के रेजिडेंस से भागकर अपने घर पहुंचती है। पटवारी द्वारा उसके साथ की गई अश्लील हरकतों के बारे में अपनी बहन को बताती है। जिसके बाद पीड़ित महिला के परिवार और पड़ोसियों के साथ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस थाना पांगी पहुंचे। जहां महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। देर शाम करीब 9 बजे पुलिस ने आरोपी पटवारी को नशे की हालत में उसके रेजिडेंस से गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस थाना पांगी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।