Chamba Pangi News: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी से जुड़ी तीन बड़ी मांगों को लेकर सोमवार को पंगवाल एकता मंच और पांगी कल्याण संघ चंबा के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त चंबा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर पांगी घाटी के लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने बताया कि पांगी घाटी के लोग लंबे समय से चैंहणी सुरंग निर्माण और पांगी को विधानसभा क्षेत्र के रूप में बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मांगें सिर्फ विकास का सवाल नहीं, बल्कि पांगी के लोगों की पहचान और उनके अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है।
इसके साथ ही तीसरी बड़ी मांग चंबा शहर में पंगवाल भवन निर्माण को लेकर रही। अध्यक्ष ने बताया कि चंबा में पांगी समुदाय के करीब 400 परिवार रहते हैं, जिनके लिए पहले से चिन्हित जमीन पर भवन निर्माण में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। इस काम में तेजी लाने और ट्राइबल प्लान से धनराशि स्वीकृत करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से रखी गई। त्रिलोक ठाकुर ने यह भी बताया कि इन तीनों मांगों को लेकर पंगवाल एकता मंच बीते तीन वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन अभी तक न सरकार ने कोई ठोस निर्णय लिया और न ही कोई भरोसेमंद आश्वासन मिला। अब वक्त आ गया है कि इन मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाकर ठोस कार्यवाही हो।