Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के किलाड़ पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारी के खिलाफ एक युवती ने पुलिस थाना पांगी में छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया हुआ है। घटना वीरवार की है जब युवती अपना बोनाफाइड हिमाचली वह अन्य सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पटवार कार्यालय पहुंची तो पटवारी ने अपने रेजिडेंस से युवती को इशारा करके अपने रेजिडेंस बुलाया और वहां पर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिसके बाद युवती ने देर शाम को पुलिस थाना पांगी में उक्त पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपी पटवारी की पहचान मानसिंह निवासी डियूर सलूनी जिला चंबा के रूप में हुई है। जो कि मौजूदा समय में पांगी उपमंडल के किलाड़ पटवार सर्कल में कार्यरत है।
युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई FIR के मुताबिक वीरवार को जब वह अपने बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट वह अन्य सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पटवार सर्कल किलाड़ पहुंची तो काफी समय तक जब पटवारी कार्यालय नहीं पहुंचा तो पटवारी द्वारा अपने निवास स्थान से युवती को इशारा कर अपने रेजिडेंस बुलाया और वहां पर युवती के साथ छेड़खानी करने लगा।
युवती ने वहां से भाग कर तुरंत पुलिस थाना पांगी में देर शाम को पटवारी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया हुआ है। पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एफआईआर नंबर 6 भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है। पुलिस थाना पांगी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया की युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है।