Chamba Pangi News: पांगी/चंबा: चंबा जिले का पांगी घाटी से संपर्क जोड़ने वाला सचे जोत (Sach Pass) की खूबसूरत तस्वीर नहीं, बल्कि इस बार दिल दहला देने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें सामने आई हुई है। यहां दो दिनों तक भूखे-प्यासे, बिना किसी नेटवर्क के फंसे 18 लोगों की जान उस वक्त हलक में अटक गई, जब उन्हें रस्सियों के सहारे एक उफनता हुआ नाला पार करना पड़ा। यह घटना शुरू होती है 26 अगस्त के बाद जब करीब तीन टैक्सियों में सवार 18 लोग चंबा से पांगी के लिए निकले थे। भारी बारिश के कारण ये लोग पहले बैरागढ़ में ही फंस गए। तीन से चार दिन पहले जब विभाग ने सड़क को किसी तरह बहाल किया, तो ये लोग पांगी के लिए आगे बढ़े। लेकिन पहाड़ों का मौसम कब दगा दे जाए, कोई नहीं जानता। जैसे ही ये लोग बगोटू से नीचे पहुंचे, अचानक हुई बारिश से बुदेई नामक नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
अब ये 18 लोग ऐसी जगह फंस चुके थे, जहां से न तो वे वापस बैरागढ़ जा सकते थे और न ही आगे पांगी की ओर बढ़ सकते थे। इसमें महिलाएं, छोटे बच्चे और एक मरीज भी था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी। दो दिनों तक ये लोग बिना कुछ खाए-पिए, खराब मौसम में फंसे रहे। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) न होने के कारण वे प्रशासन या अपने परिवार से संपर्क भी नहीं कर पाए।
https://x.com/i/status/1963425301687599340
टैक्सी चालक बने ‘देवदूत’
बीते दिन, जब प्रशासन से कोई मदद मिलती नहीं दिखी, तो टैक्सी चालकों ने ही हीरो बनकर मोर्चा संभाला। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सभी लोगों को रेस्क्यू करने का फैसला किया और सुबह करीब 11 बजे बगोटू से पांगी के लिए पैदल ही निकल पड़े। जब वे उफनते बुदेई नाले के पास पहुंचे, तो पानी का बहाव अभी भी बेहद तेज था। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक-दूसरे का हाथ थामे, रस्सियों के सहारे पानी के तेज बहाव वाले नाले को पार कर रहे हैं। सभी लोग देर रात करीब 9 बजे सुरक्षित किलाड़ पहुंचने में कामयाब हुए।
इस पूरे घटना के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) मंडल पांगी के अधीशासी अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि विभाग की मशीनरी बगाेटू में फंसी हुई है। उन्होंने बताया कि नेटवर्क न हाने के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि विभाग ने 1 अगस्त को सचे जोत मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया हुआ था। लेकिन उसके बाद हुई बारिश के कारण फिर बंद हो गया था। बिना सूचना के लोगों बैरागढ़ से पांगी के लिए आ रहे है।
चंबा जिले का पांगी घाटी से संपर्क जोड़ने वाला सचे जोत (Saach Pass) की खूबसूरत तस्वीर नहीं, बल्कि इस बार दिल दहला देने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें सामने आई हुई है। यहां दो दिनों तक भूखे-प्यासे, बिना किसी नेटवर्क के फंसे 18 लोगों की जान उस वक्त हलक में अटक गई, pic.twitter.com/N1LeVBTDhe
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) September 4, 2025