रावी नदी में पांगी निवासी ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, नहीं लगा आत्महत्या के राज का पता
न्यूज हाइलाइट्स
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। हलांकि मुख्य कारणों की कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन युवक ने रात को करीब 10 बजे बालू के पुराने पुल से रावी में छलांग लगाई हुई है। घटना के बाद जैसे ही सदर थाना चंबा की टीम को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर स्थानीये लोगों के ब्यान दर्ज किए हुए है। युवक सरकारी कर्मचारी था।
मंगलवार सुबह पुलिस टीम व्यक्ति की तलाश में रावी नदी की तटों में तलाश कर रही है। छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार पुत्र प्रेम लाल गांव के पंचायत करेल तहसील पांगी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली हुई है। राफटर टीम केा सूचित कर दिया गया है। वहीं युवक द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे की कारणों की छानबीन की जा रही है। खबर की पुष्टी SP चंबा अभिषेक यादव ने की हुई है।
विज्ञापन