Himachal Road Accident || चंबा-जोत में देररात को दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Road Accident || चंबा। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों के मौत की सूचना है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी जांच कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। यह हादसा बीते दिन यानी शुक्रवार देर रात को पेश आया हुआ है।
चंबा के जोत चुवाड़ी मार्ग पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के चंबा जिला में जोत चुवाड़ी मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं तीन लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से चुवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
दो लोगों की मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग घटनास्थल पर इक्ट्ठे हो गए। वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। ग्रामीणों ने सभी घायलों को चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि ग्रामीणों की मानें तो यह सभी लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन