Chamba Pangi News: पांगी में व्यक्ति के गले में चिकन की हड्डी फंसने से दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News: पांगी : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ के साथ लगते चौकी बाजार में एक व्यक्ति के गले में चिकन की हड्डी फंसने से मौत हो गई है। घटना बीते मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जब व्यक्ति अपने दुकान से क्वाटर में दोपहर का खाना खाने गया तो उस दौरान चिकन से साथ चावल खाते समय अचानक उसके गले में चिकन की हड्डी फंसने से मौत हो गई।
व्यक्ति के साथ उसके क्वाटर में अन्य सदस्य न होने के कारण घटना की जानकारी देरी से मिली। जैसे ही करीब एक घंटे बाद परिवार के अन्य सदस्य घर पर पहुंचे तो वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास डाकघर थली तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।
उधर पुलिस थाना पांगी टीम को घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। खबर की पुष्टी पुलिस थाना पांगी के इंचार्ज SI नरेंद्र कुमार (Incharge SI Narendra Kumar) ने की हुई है।
विज्ञापन