Chamba Pangi News || मिंधल गांव के सड़क का कार्य शुरू न होने पर ठेकेदार को जारी हुआ नोटिस
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत मिंधल में सड़क का कार्य अधूरा होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग को अगवत करवाया जा चुका है । लेकिन उसके बावजूद भी विभाग की ओर से ठेकेदार के प्रति कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की ओर से मिंधल पंचायत के खाबल नामक स्थान से मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु ठेकेदार को टेंडर अवार्ड कर दिया गया है । लेकिन पिछले एक सालों से ठेकेदार की ओर से कार्य अधूरे पर लटकाया हुआ है। वहीं बीते दिनों लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी की ओर से संबंधित ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है । ठेकेदार को मंगलवार को विभाग की ओर से कार्यालय में बुलाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर परिसर तक सड़क सुविधा न होने के कारण हर साल हजारों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल सफर करना पड़ता है ऐसे में खबल नामक स्थान से लेकर मंदिर परिसर तक सड़क सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है वहीं मंगलवार को कार्यालय में बुलाया गया है यदि ठेकेदार तुरंत कार्य शुरू नहीं करता है तो टेंडर रद्द करके अन्य ठेकेदार को दिया जाएगा और गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
विज्ञापन