Chamba News || पठानकोट से चंबा आ रही HRTC बस का ब्रेक हुआ फ्रेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा: हिमाचल प्रदेश के  पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग पर एक एचआरटीसी बस सड़क हादसे  की ​शिकार हो गई है। हादसे में बस की ब्रेक फेल होने से बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई हुई है।इस घटना में ट्रक सहित सड़क किनारे खड़े दो अन्य वाहन बस की चपेट में आए। इस वजह से सभी वाहनों को भारी क्षति पहुंची। इस घटना के किसी को कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पठानकोट से निगम की बस चम्बा के लिए रवाना हुई लेकिन बस में कोई तकनीकी खराबी आ जाने से बस चालक ने बस को सुबह बनीखेत में खड़ा कर दिया और बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में बिठाकर चंबा की और रवाना कर दिया। बस की खराबी को दूर करने उसकी मरम्मत करवाई गई।  बस में आई तकनीकी खराबी को ठीक करवाने के बाद चालक-परिचालक बस को लेकर चम्बा को रवाना हुए। अभी यह बस बनीखेत से महज 3 किलोमीटर की दूरी तय कर सुकड़ाई बांई ही पहुंची थी कि बस की गति को कम करने के लिए चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन बस की ब्रेक ने काम नहीं किया। परिणामस्वरूप बस की ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक को भारी नुकसान होने के साथ-साथ ट्रक के आगे खड़ी 2 कारों को भी नुकसान पहुंचा। इस वजह से बस चालक व परिचालक के साथ उक्त गाड़ी वालों के साथ उनकी खूब बहस बाजी हुई। काफी देर तक यह दौर चलता रहा और बाद में सभी पक्षों के बीच समक्षौता होने की वजह से यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया। 

विज्ञापन