Chmaba News | चंबा से पांगी रूट पर जा रही HRTC बस ट्रॉले से टकराई, बड़ा हादसा होने से टला
न्यूज हाइलाइट्स
Chmaba News | चंबा: जिला चंबा से पांगी रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस मंगलवार सुबह जब सवारियों को लेने के लिए पुराना बस अड्डे की ओर आ रही थी तो बारगाह के समीप सड़क किनारे एक ट्राले से टकराई हुई है। इस दौरान हादसे में बस एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है।
जब चंबा से पांगी किलाड़ रूट पर चलने वाली केलांग डिपो की बस नए बस अड्डे से पुराने बस अड्डे पर सवारियों को लेने आ रही थी तो उसी दौरान राॅग साईट पर खड़े एक ट्राली से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने गलत साईट खाडे ट्रॉला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
विज्ञापन