Himcahal News : चंबा में 9 वर्षीय मासूम व 26 वर्षीय महिला के साथ दर्दनाक हादसा, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Himcahal News : चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसा आज सुबह चंबर सदर के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत प्रौथा में पेश आया हुआ है। जहां पर भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही बुआ व भतीजे की पहाड़ी से पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अर्पणा(26) पत्नी प्यारो गांव ओथल चंबा व अक्षय(9) पुत्र चुन्नीलाल गांव ओथल के रूप में हुई है। उपमंडलाधिकारी अरुण शर्मा (Sub Divisional Officer Arun Sharma) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें और चिकित्सक को भी मौके पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसाार सोमवार सुबह जब महिला अपने भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो उसी दौरान गांव के महज कुछ दूरी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
विज्ञापन